विधानसभा में एक बार फिर गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की आवाज बने विधायक रामकुमार यादव, किसानों को मुआवजा राशि और चंद्रहासिनी मंदिर में गौरव पथ निर्माण कराने की मांग की



चंद्रपुर। गरीबों और पिछड़ों की आवाज बने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने विधानसभा में इस बार फिर क्षेत्र के किसानों, ग़रीब मजदूरों और बेरोजगारों के लिए आवाज उठाया। आपको बता दें कि विधायक रामकुमार यादव ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विधानसभा में छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछना और लोगों के हक के लिए लगातार आवाज उठाते रहते हैं।

देखें वीडियो



विधायक रामकुमार यादव ने सदन में कलमा बैराज और साराडीह बैराज से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में जलसंसाधन विभाग द्वारा साराडीह बैराज और कलमा बैराज का निर्माण कराया गया है। जिसमें प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि प्रदान किया जा रहा है। लेकिन साराडीह बैराज अंतर्गत उपनी, बसंतपुर, सकराली नवापारा, खुरघट्टी, सिरियागढ आदि गांवों में कई किसानों का नाम छूट गया है। 



ठीक इसी प्रकार कलमा बैराज अंतर्गत महादेवपाली, चंदली, भिलाई गढ़, बिरहाभांटा,पलसदा, चारपाली बरहागुडा, हिरापुर, गोपालपुर,भैंसामुहान, सिरौली, चंद्रपुर, काशीडीह, मौहापाली समेत अनेक गांवों के किसानों का नाम छूटा है । विधायक रामकुमार यादव ने इन गांवों में पुनः सर्वे कर प्रभावित किसानों का नाम जोड़कर उन्हें भी मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग की।

इसके साथ ही विधायक रामकुमार यादव ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा से सवाल पूछते हुए कहा कि क्षेत्र के दो बड़े आद्योगिक पलांट जिसमें आर के एम और डीबी प्लांट में कितने स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है और क्षेत्र के गरीब मजदूर लोगों के लिए क्या सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने इस पर जांच की मांग की।

इसके अलावा चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गौरवपथ, अडभार में तालाबों का सौंदर्यीकरण और नगर पंचायत डभरा में गरीब मजदूरों के लिए हास्पीटल खोलने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad