कवर्धा। किसानों के राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के साथ पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम जंगलपुर में आयोजित राजस्व शिविर का आवलोकन किया। कलेक्टर शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा की और उनके समस्याओं से अवगत हुए। उन्होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों से पहले कोटवारों के माध्यम से मुनादी करा दे,ताकि इस शिविर में ग्रामीण किसान भाग लेकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सके। डीएल डाहिरें, कृषि उपसंचालक एम डी डड़सेना, जपद पंचायत सीईओ पन्ना लाल धुर्वे व संबंधत अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर लगाई जा रही है। इस शिविर में अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, अभिलेख, त्रृटि सुधार, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र आरबीसी के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरण आदि से संबंधित आवेदन पत्र आवेदको से लिए जा रहे है। प्राप्त आवेदनों पत्रों का नियमानुसार मौके पर ही निराकरण संबंधित राजस्व अधिकारी के द्वारा करने के निर्देश दिए गए है।
शिविर में इन समस्याओं का होगा समाधान:
इस राजस्व शिविर में राजस्व संबंधित किसानों के अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, अभिलेख,त्रृटि सुधार, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र आरबीसी के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरण आदि से संबंधित आवेदन पत्र लिए जाएंगे।