24 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार, कई वर्षों बाद गांजा प्रकरण में पांडातराई पुलिस की कार्यवाही

कवर्धा : मिली जानकारी अनुसार अवैध धन अर्जित करने मादक पदार्थ 24 किलो गांजा का तस्कर करते आरोपी वेगनआर कार CG 09 4291 में बेंचने के फिराक में रखे थे । आरोपी रितेश चन्द्रवंशी पिता गीताराम चन्द्रवंशी उम्र 24 निवासी गंडई कला, चंद्रेश चन्द्रवंशी पिता संतोष चन्द्रवंशी उम्र 19 वर्ष गंडई खुर्द, अभी भी एक आरोपी फरार है जिसमें नितिन चन्द्रवंशी पिता संतोष उम्र 21वर्ष  चन्द्रवंशी ग्राम भरेली। शामिल है