मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9वीं की छात्राओं को किया गया निःशुल्क सायकल वितरण .....


कवर्धा।जिले के शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा
9वीं की 178 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा व योग आयोग के सदस्य गणेश योगी ने छात्राओं को सायकल की चाबी सौंपी। सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये व अपने उत्साह को सायकल की घंटियाँ बजाकर प्रदर्शित किए।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा छात्राओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचें से ऊँचा मुकाम हासिल कर सके। डॉ. योगी ने कहा कि सायकल मिलने के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की अध्यक्ष गंगोत्री योगी, वोमित्रा योगी, ईश्वरचंद जैन, जाकिर चौहान, देवराज पाली, प्राचार्य आर. पी. सिंह व प्रभारी व्याख्याता एम. के. डोंगरे सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad