सऊदी अरब ने एक दिन में 81 लोगों को दी मौत की सजा, जानिये क्या है वजह ....


रियाद| सऊदी अरब ने एक दिन में 81 लोगों को मौत की सजा दी है। सऊदी अरब की आधिकारिक प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने इस संबंध में जानकारी दी है कि इन सभी को कई जघन्य अपराध करने का दोषी पाया गया, इनमें इस्लामिक स्टेट समूह, या अल-कायदा,यमन के हूती विद्रोही बलों या अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े अपराधी शामिल थे। 

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने कहा कि वे महत्वपूर्ण आर्थिक स्थलों पर हमले की साजिश रच रहे थे, या सुरक्षा बलों के सदस्यों को निशाना बनाया या मार डाला था, या देश में हथियारों की तस्करी की थी| 81 लोगों में से 73 सऊदी नागरिक थे, सात यमनी थे और एक सीरियाई नागरिक था| एसपीए ने कहा कि मारे गए सभी लोगों पर सऊदी अदालतों में मुकदमा चलाया गया, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए तीन अलग-अलग चरणों में 13 न्यायाधीशों द्वारा सुनवाई की गई|

 मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इनमें से कई आरोपियों को निष्पक्ष तौर पर क़ानूनन अपनी दलील देने का मौक़ा भी नहीं दिया गया| हालाँकि, सऊदी सरकार ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad