रायपुर| छत्तीसगढ़ अटास कमेटी के लगभग 50 सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय सदस्यता प्राप्त हुयी| जिस पर आटास इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र साखरे ने बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को यह बताते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि अब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक संस्था के सदस्य घोषित किए गए। आपका नंबर आ गया अब आपका नंबर आपको याद होना चाहिए यह नंबर अब आपकी विश्व स्तर पर पहचान रखेगा। इसके साथ ही अब आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। आपने स्काउट की दीक्षा के समय जो प्रतिज्ञा ली थी उसे याद करें अपने परिवार के लिए अपने समाज के लिए अपने देश के लिए कार्य करते रहेंगे । आप सब जानते हैं बड़ा कठिन दौर चल रहा है। समाज हो प्रदेश हो देश अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात हमारा दायित्व है कि हम अब स्काउटिंग के माध्यम से लोगों को मानसिक बौद्धिक शारीरिक स्तर मजबूत बनाएं और अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करें । एक स्काउट हमेशा स्काउट होता है और जो प्रार्थना करते हैं कि हमारा कर्म हो सेवा हमारा धर्म हो सेवा उसे निभाने का अब समय हमें मिला है| साथ ही उन्होंने डॉ सोमनाथ को बधाई देते हुए कहा - मैं भाई डां सोमनाथ जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं इतने व्यस्त होने के बावजूद लगातार शर्मा जी और मुझ से संपर्क करते रहे और हमने सबने मिलकर छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास लिखा है| यह पूरे देश में पहली बार होगा कि एक अटास व फेलोशिप दोनों मिलकर समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़ेंगे ।
उन्होंने प्रेम प्रकाश शर्मा को भी बधाई देते हुए कहा, मैं शर्मा जी को ढेर सारी बधाई देता हूं कि आपने इतने व्यस्त समय में भी समय निकाल कर लगभग 100 भाई बहनों को पुनः जोड़ा है ।मैं निश्चित आपको विश्वास दिलाता हूं कि एक गरिमामयी समारोह मेंआपको अटास पुरस्कार मिलेगा । मुझसे भी किसी प्रकार की आपको कोई जानकारी चाहिए तो बात कर सकते हैं ।तो चलिए शुरू करते हैं । आप सभी को पुनः हार्दिक बधाइयां इसकी जानकारी आटास कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य पप्पू घनश्याम यादव जी ने दिया