आन्दोलन में किसान की मौत: मुख्यमंत्री ने किसान के आकस्मिक निधन पर जताया दुःख, मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा...


रायपुर| प्रदेश की राजधानी रायपुर में जारी किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग किसान की शुक्रवार को मौत हो गई| मृत किसान का नाम सियाराम पटेल बताया जा रहा है, जो बरौदा गांव से ताल्लुक रखते थे| दरअसल  एनआरडीए दफ्तर के पास चल रहे किसानों की इस आंदोलन ने शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया था। सभी किसानों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया । सड़क पर ही धरना देने के दौरान सियाराम पटेल नाम के 66 साल के किसान बेहोश होकर गिर पड़े।

सियाराम पटेल की हालत देखते हुए साथी आंदोलनकारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत एंबुलेंस बुलाया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान की आकस्मिक मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है और परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है|