आरसेटी द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के 45 सदस्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न.....


कोरिया| 
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला पंचायत बैकुण्ठपुर एवं जिला अग्रणी प्रबंधक की अनुमति से सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 3 मार्च से 12 मार्च तक दस दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम में पापड़, आचार एवं मसाला पावडर मेंकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रोजेक्ट उन्नति के कुल 45 सदस्यों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया|

प्रशिक्षण उपरान्त उद्यमिता विकास कार्यक्रम आरसेटी से उषा साहू एवं पार्वती सिंह के द्वारा थ्योरी एवं प्रायोगिक क्लास दिया गया। प्रशिक्षण समाप्ति के दिन नेहा सर्वकार एवं नीलान्द्री विष्वाल के द्वारा प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन कर स्वावलम्बन एवं आत्मनिर्भरता हेतु प्रेिरत किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक विकास कुमार गुप्ता के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, फर्जी चिट फण्ड कम्पनी की जानकारी दी गई। उनके द्वारा व्यक्तित्व विकास, मनोबल को बढाने, नैतिक उत्थान एवं व्यापार का संचालन कैसे किया जाए इस हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने लगन से प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं उन्होने उक्त गतिविधि को संचालित करने हेतु विचार व्यक्त किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad