छत्तीसगढ़ के किसानों और मजदूरों को 31 मार्च को मिलेगी सौगात, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के चौथी किस्त का होगा भुगतान..


रायपुर| प्रदेश के किसान, मजदूर और गरीबों को 31 मार्च को फिर से सौगात मिलने वाली है। दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भुगतान किया जाएगा। 31 मार्च को चौथी किस्त का भुगतान किया जाएगा|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान 31 मार्च को किया जाएगा। इसके साथ ही साथ वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भी राशि का भुगतान किया जाएगा। 

सीएम ने किसानों से वर्मी कंपोस्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आव्हान किया, उन्होंने कहा कि इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी, भूमि की कठोरता में कमी आएगी और फसल की गुणवत्ता अच्छी होगी। सॉइल हेल्थ में सुधार के लिए भी वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करना होगा।

उपयुक्त कार्यक्रम के दौरान अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी नीतियों के क्रियान्वयन और सहकारिता को बढ़ावा देने की नीति के कारण अपेक्स बैंक के कारोबार में 800 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है और इस वर्ष बैंक ने 28 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad