रायपुर| प्रदेश के रायगढ़ जिले में पिछले कुछ समय से नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद का मुद्दा दिनोंदिन बढ़ता दिख रहा है, यह विवाद अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचने वाला है। राजस्व भ्रष्टाचार की जांच और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। राजधानी रायपुर में वकीलों ने 25 मार्च को महारैली का आयोजन किया है। इसके बाद 22 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
हाईकोर्ट
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने बताया कि उनकी मांगों पर शासन अब तक
कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राज्य सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित
अन्य मांगों को 21 मार्च तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया
गया है। प्रदेश भर के वकीलों ने मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने का निर्णय
लिया है। आंदोलन की इस कड़ी में 25 मार्च
को रायपुर में महारैली का आयोजन किया गया है। वहीं 22 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर जाकर वकील एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
करेंगे और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और राजस्व भ्रष्टाचार की जांच की
मांग कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।