21 मार्च से स्वास्थ्य सेवायें होगी ठप्प, कोरोना योद्धा जा रहे हड़ताल पर, 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण पर होगा असर...


कवर्धा। जिले सहित प्रदेशभर में आगामी 21 मार्च से कोविड टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो सकता है, क्योंकि प्रदेशभर के 15 हजार स्वास्थ्य संयोजक कमर्चारी संघ अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर आगामी 21 मार्च से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर रहेंगे। स्वास्थ्य संयोजक कमर्चारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी बंटी चंद्रसेन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य संयोजक कमर्चारी का ग्रेड पे 2200 है, जबकि अन्य विभागों में कार्यरत कमर्चारियों का ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 या 2800 किया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य संयोजक कमर्चारी अब तक 2200 ग्रेड पे पर ही कार्य कर रहे है।

स्वास्थ्य संयोजकों ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कुछ ही कैडर 2200 ग्रेड पे कार्य कर रहें है, लेकिन मौजूदा समय में सभी की विसंगति दूर किया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य संयोजको का अब तक कोई विसंगति सुधार नहीं हुआ है साथ ही इनका प्रमोशन पद सुपरवाइजर 2400 ग्रेड पे और ब्लॉक प्रशिक्षक अधिकारी का 2800 ग्रेड पे है, जबकि किसी भी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट होने पर ग्रेड पे 4200 से कम नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों और विभाग के सुस्त कायर्वाही के चलते वेतन विसंगति बरकरार है। इसलिए इस बार वेतन विसंगति को दूर करने का सभी 15000 स्वास्थ्य संयोजक ने मन बना लिया है और आगामी 21 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर शासन प्रशासन को वेतनविसंगती सुधारने के लिए दबाव बनाया जायेगा। 

संघ के जिला अध्यक्ष गणेश जांगड़े द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघर्ष करने वाले कमर्चारी है जिस तरह से पुरानी पेंशन बहाल किए। उसी तरह सरकार को स्वास्थ्य संयोजकों की वेतन विसंगति दूर करना चाहिए। आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक के द्वारा 2016 में ही वेतन विसंगति दूर करने अवर सचिव को पत्र लिखा गया था लेकिन 2016 के बाद से 2022 तक 6 साल में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया जिससे कमर्चारियों में आक्रोश है और स्वास्थ्य संयोजक इस बार सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप अपनी वेतन विसंगति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad