कवर्धा जिले के सभी 10वी-12वी के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर।

 कवर्धा:-  जिले के सभी 10वी-12वी के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर।


स्वप्नदर्शी का एक मंच 'विशाल कैरियर मार्गदर्शन' 2022, दिन शनिवार, सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक होगी। इस कार्यक्रम में उक्त छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई, फील्ड चयन, विषय चयन, भविष्य में होने वाले सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन एवं उसमे कैसे सफलता प्राप्त की जाए जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी...

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैरियर मार्गदर्शक  विजय भूषण  जो कि कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर से है, के माध्यम से विभिन्न जानकारी दी जाएगी, एवं मुख्य अतिथी के रूप में जिले के कलेक्टर, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक  ऋषि शर्मा जी न.पा.प. कवर्धा, उमंग पांडेय नेता प्रतिपक्ष, रहेंगे जिनके माध्यम से बच्चो को जानकारी दी जाएगी । इस कार्यक्रम के जानकारी लोकनाथ देवांगन डायरेक्टर विद्याय कोचिंग क्लासेस के द्वारा दी गयी एवं उनके द्वारा अपील की गई कि ज़्यादा से ज़्यादा 10वी एवं 12वी के छात्र- छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ प्राप्त करें । इस कार्यक्रम के आयोजक अशोका पब्लिक स्कूल एवं विद्याय कोचिंग क्लासेस हैं ।

स्वप्नदर्शी का एक मंच, विशाल कैरियर मार्गदर्शन प्रोग्राम, 26 मार्च-2022, शनिवार, सुबह 10:30 से शाम 04 बजे तक, वीर सावरकर भवन कवर्धा* जिसमे उन छात्रों को आगे कौन से विषय चयन करना है, किस फील्ड में जाना है एवं उसके परिणाम क्या हो सकते है आदि विषयों पर वॄहद जानकारी दी जाएगी सभी को इसका लाभ अवश्य मिलें