चंद्रपुर। चंद्रपुर विधानसभा में लोगों की असुविधाओं और कठिनाइयों को देखते हुए विधायक रामकुमार यादव द्वारा उसे दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण योजनाओं और विकास कार्यों की लगातार स्वीकृति मिल रही है। आपको बता दें कि विधायक रामकुमार यादव ने अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का समाधान करने तथा उनकी मांगों के लिए कई आंदोलन भी किए है। यही वजह है कि वे किसानों की हर समस्याओं का समाधान करने का हमेशा प्रयास करते हैं।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई नहर में लाइनिंग की समस्याओं से किसान परेशान नजर आ रहे थे। चूंकि खराब लाइनिंग की वजह से किसानों को सिंचाई में असुविधा होती थी। जिससे पैदावार में भी कमी आने की सूचना मिल रही थी। जब यह बात विधायक रामकुमार यादव को पता चला तो उन्होंने तत्काल सरकार से इन समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया। विधायक रामकुमार यादव के प्रयासों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गंभीरता से विभाग को निर्देशित किया था। यही वजह है कि एक साथ कई नहरों में अब लाइनिंग का कार्य होगा। जिससे किसानों को काफी फायदा होगा और सिंचाई में सुविधा होगी।
जिसमें विधायक रामकुमार यादव के प्रयासों से निम्नलिखित माइनरों का रिनोवेशन एवं क्षतिग्रस्त सी. सी. लाइनिंग के कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय ने दी मंजूरी ।
जिसमें चन्द्रपुर विधानसभा विकासखण्ड डभरा अन्तर्गत खरसिया शाखा नहर के सिंघरा वितरक नहर के धुरकोट उपवितरक नहर अन्तर्गत 50 नग माइनरों का रिनोवेशन का कार्य जल्द पूर्ण होगा ।
साथ ही चन्द्रपुर विधानसभा के विकासखण्ड मालखरौदा अन्तर्गत खरसिया शाखा के कुरदा वितरक नहर अन्तर्गत लिमगॉंव माइनर, पिहरिद माइनर एवं प्रणाली नवागॉंव माइनर एवं प्रणाली एवं रबेली माइनर एवं प्रणाली में क्षतिग्रस्त सी. सी. लाइनिंग एवं केनाल बैंक रेंजीग का कार्य भी जल्द पूर्ण होगा ।
चन्द्रपुर विधानसभा के विकासखण्ड डभरा अन्तर्गत खरसिया शाखा के सिंघरा वितरक नहर के 32 नग माइनरों का रिनोवेशन का कार्य भी जल्द पूर्ण होगा ।