रायपुर। रायपुर ग्रामीण महिला मोर्चा के तत्वधान में मंगलवार को चंपारण मंडल भुरका गांव में हल्दी कुमकुम एवं जिले की बैठक आहूत की गई जिसमें जिले की प्रभारी डॉ ममता साहू उपस्थित रही । साथ ही महिलाओं को मार्गदर्शन करते हुए सभी मंडलों में शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ में 10 बहनों को जोड़ने कमल सखी बनाने का निर्देश दिया गया। शक्ति केंद्र प्रभारियों की जल्द ही मीटिंग आहूत करने का निर्देश दिया गया। जिला अध्यक्ष सोना वर्मा जी ने 3 महीनों में अपने जिले का किए गए कार्यों का विवरण दिए एवं बहनों को मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया।
जिला प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदरणीय संध्या तिवारी जी उपस्थित रहे। महामंत्री सविता चंद्राकर जी महामंत्री चेतना गुप्ता जी मंच संचालन करते हुए हल्दी कुमकुम कर कर के सभी बहनों को सम्मान किए। उपाध्यक्ष चंद्रकला ध्रुव , श्रीमती रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य द्वय धनमती साहू ,मंडल अध्यक्ष श्री नारायण यादव ,युवा अध्यक्ष टिंकू चंद्राकर ,आईटी सेल सोमेश पांडे, प्रतिमा साहू लीला साहू भारती शिंदे शशी ठाकुर, बिंदा देव हरे, अन्नपूर्णा देवांगन पूर्णिमा धनगर, कविता साहू ,तृष्णा साहू, पूनम वर्मा नीता साहू, गीता साहू एवं जिला मंडल एवं भुरका गांव की सभी बहने भारी मात्रा में उपस्थित थी।