कवर्धा :- कबीरधाम जिले से आठ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुटकीपारा में विगत कई वर्षों से विद्युत पोल खराब होने के कारण कई प्रकार की समस्या हो सकती थी,जिसका निराकरण मंत्री मोहम्मद अकबर के सहयोग से संपन्न कराया गया। साथ ही कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष होरीराम साहू,सेक्टर प्रमुख राजपाल साहू ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राधेलाल साहू,उपसरपंच के मार्गदर्शन रहा।
एनएसयूआई के पूर्व कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि इस रुट से कई प्रकार के वाहनों का आना जाना लगा रहता था। इसके चारों तरफ का केंद्र यही खंभा पोल एक मात्र तार जुड़ा हुआ है,जो पूरी तरीके से खराब हो गया था,जिसका जीर्णोद्धार नया खंभा लगाकर व ऊँचाई को दुरुस्त कराकर किया गया।ग्रामीणों में खंभा सुधार के कार्य से खुशी का माहौल है।इस सुधार कार्य के लिए विधुत विभाग का विशेष रूप से धन्यवाद।ग्राम पंचायत कुटकी पारा के बूथ अध्यक्ष सहित सभी ग्रामवासी का विशेष रूप से सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।