किसान कल्याण समिति महापंचायत की मांगों का किसान कल्याण संघ ने किया समर्थन




रायपुर।‌ संयुक्त किसान कल्याण समिति महापंचायत का किसान कल्याण संघ ने समर्थन किया है। किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी मौर्य तथा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व‌ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव के निर्देश पर सोमवार को संगठन के प्रदेश प्रमुख महासचिव सुमेश यादव भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत 20 सालों से किसान भाई अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिसमें किसान कल्याण समिति का संयुक्त महापंचायत रुप से जो मांगे हैं वह जायज है और उसका पूर्ण रूप से किसान कल्याण संघ समर्थन करता है ।



किसान कल्याण समिति महापंचायत द्वारा जो मांगे हैं शिक्षित युवा बेरोजगार को रोजगार सभी ग्रामीण को बसाहट का पट्टा 18 साल के ऊपर सभी वयस्कों को  1200 वर्ग फीट जमीन भू अर्जन जमीन पर चार गुना मुआवजा भूमि के खरीदी बिक्री पर लगे प्रतिबंध हटवाना स्थानीय लोगों को पात्रता अनुसार गुमटी चबूतरा दुकान नया रायपुर के स्थानीय लोगों को मुहैया कराना जो की संयुक्त किसान कल्याण समिति महापंचायत के द्वारा मांग शासन प्रशासन से किया जा रहा है जिस पर किसान कल्याण संघ छत्तीसगढ़ भी इन सभी मांग को समर्थन करता है तथा किसानों की हित के लिए छत्तीसगढ़ में किसी भी जिले या प्रांत में किसान कल्याण संघ हमेशा किसान भाइयों के साथ सहयोग हेतु तत्पर है इसी परिपेक्ष में आज किसान कल्याण संघ संयुक्त किसान कल्याण समिति महापंचायत के द्वारा शासन प्रशासन को जो मांगे प्रस्तुत की गई है के सहमति में अपना समर्थन देता है जिसमें किसान कल्याण संघ के प्रदेश प्रमुख महासचिव खुमेश्वर यादव किसान कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल मंत्री अशोक कुमार साहू  एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष दीपक कुमार देवांगन  द्वारा समर्थन दिया जाता है  संयुक्त किसान कल्याण समिति महापंचायत के द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा पूर्ण रूप से सहमति के साथ-साथ हर सहयोग रहेगा ।