कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव

  


कवर्धा। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गया है। वे पिछले 3 दिनों से आइसोलेट हैं और अब होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार कराएंगे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में सर्दी, बदन दर्द, हल्का फीवर जैसा लक्षण था जिसके तुरन्त बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया और तब से वे आइसोलेट थे। आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को कोविड जांच करवाने की अपील की।