कवर्धा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के राजमहल चौक से समनापुर पुल की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरीके से जर्जर

वर्धा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के राजमहल चौक से समनापुर पुल  की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरीके से  जर्जर हो चुकी है



 मार्ग  गड्ढों में तब्दील हो चुका है बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।




गड्ढों में पानी भर जाने के कारण  एक दूसरे के ऊपर  पानी के छींटे पड़ते हैं। और तो और  गड्ढों में भरा पानी  गाड़ियों के निकलने के कारण दुकानों मैं पानी के छींटे आ जाते है। जिससे कारण लड़ाई झगड़ा तक हो जाता है । समनापुर पुल की तरफ जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। सड़कों पर चलना सीधे मौत को दावत देना जेसा लगता है। हालात यह है कि सड़कों के यह गड्ढे अब राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हालांकि समनापुर पुल तक जाने के लिए क्रॉसिंग बंद होने की स्थिति में यह मार्ग आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग है। और समनापुर तक जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से शव वाहन व शव को मुक्तिधाम तक लिजाया जाता हैं। इस दौरान जर्जर मार्ग से गुजरने पर टेंपो ऑटो रिक्शा साइकिल रिक्सा चालकों को गड्ढे में तब्दील सड़कों से गुजर कर निकलना पड़ता है। छोटे बड़े गड्ढे होने के कारण कभी-कभी कैची टूटने के कारण दुर्घटना भी हो जाती है जिससे चालक समेत यात्री भी घायल हो जाते हैं। इस रोड की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। राजमहल चौक से सामनापुर को जोड़ने वाला यह मार्ग की हालत यह है कि वह अनेक स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गई है। इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। लेकिन अधिकारी अभी भी चैन की नींद सो रहे हैं। इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

समनापुर मार्ग की भी हालत हो रही खस्ता

यदि बात की जाए तो समनापुर रोड से आप जाना चाहते हैं तो वहां  छोटे मोटे गढ्ढे आपकी मुसीबत बढ़ा सकते हैं। यदि अगर मरम्मतनही की गई तो  आने वाले समय में बड़े गड्ढों में तब्दील हो सकती है। जिससे हादसे होने की संभावना हो सकती है।