कवर्धा-- जोगी कांग्रेस द्वारा ओले,बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का सर्वे, मुवावजा की मांग व खाद्य पदार्थो के कालाबाजारी पर रोक की मांग को लेकर कवर्धा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 


आपदा को अवसर में बदलकर खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी करने वाले जन द्रोही - रवि चंद्रवंशी


रबी फसल (दलहन-तिलहन फसल) लेने वालों किसानों को न्याय की उम्मीद, मुवावजे का इंतजार - रवि चंद्रवंशी

जोगी कांग्रेस के युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे कवर्धा जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार तेज मूसलाधार बारिश हुई है जिसके कारण किसानों के दलहन तिलहन फसल खराब होने की स्थिति पर है जिसके लिए माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर  तत्काल सर्वे कराकर मुवावजे का एलान करने की मांग किये है,जिससे किसान भाइयों को कम से कम लागत मूल्य मिल सके व राहत की सांस ले।


 साथ ही ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदय से ज्ञापन सौपते हुए कोविड के बढ़ते केस से भी ज्यादा दैनिक उपयोग की सामग्रियों के दाम बढ़ रहे हैं  जिसका मुख्य कारण सभी सामग्रियों पर कालाबाजारी होना प्रतीत हो रहा है,जिसके लिए कालाबाजारी करने वालो पर तत्काल कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किये हैं।।



आज ज्ञापन सौपते समय प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी,केवल चंद्रवंशी,गणेश पात्रे, चेतन वर्मा,ईस्वरी साहू, मुकेश चंद्राकर,हीरो जांगड़े,जितेन्द्र चंद्रवंशी,खिलेश डोरे,राहुल चंद्रवंशी,अतुल राज सहित कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।।