समर्पण नि:शुल्क कोचिंग में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दिया गया कैरियर गाइडेंस




कवर्धा। विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए अग्रणी संस्था समर्पण नि:शुल्क कोचिंग क्लास में 12 जनवरी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में पीएससी पढ़ रहे छात्र- छात्राओं का कैरियरगाइडनेस शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें कवर्धा के ओजस्वी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा,डिप्टी कलेक्टर  सुश्री लेखा अजगले, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे जी, साथ ही संस्था के संचालक सूचित बोथरा एवं मार्गदर्शक दिनेश ठाकुर, श्रीमती नेहा जैन जी उपस्थित रहे।



 सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्र जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य मनुष्य की ताकत से बड़ा नहीं होता है, विवेकानंद जी यही कहा करते थे हमारे जीवन में बहुत सारी समस्याएं आती रहेंगी मगर हम समस्याओं को पार कर लेंगे तो हमारी सभी लक्ष्य पूरा हो सकते हैं हमें केवल अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना चाहिए, जो व्यक्ति अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देता है वही व्यक्ति आने वाले  सफल नही हो सकता है,

परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा कि नियम पूर्वक एवं पूर्ण समर्पण से यदि कोई तैयारी की जाती है वह अवश्य ही पूरी होती है ,पीएससी कि यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो हमें अपना परिवार, इतवार ,और त्यौहार बिल्कुल छोड़कर जी जान से मेहनत करना पड़ेगा। छात्राओं के जीवन में बहुत सारी समस्याएं आती रहती है उनका समाधान उनके ही पास है, छत्तीसगढ़ पुलिस 112 एप्स भी लांच किया हुआ है ,छात्राएं इनका भी उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए कर सकती हैं ,उन्होंने महिला सुरक्षा की भी बात कही डिप्टी कलेक्टर सुश्री लेखा आजगले जी ने बताया कि लक्ष्य से कभी नहीं भटकना चाहिए यदि व्यक्ति लक्ष्य से भटक गया तो वह जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता है, हर विषय के लिए टॉपिक वाइज तैयारी करना चाहिए और विषय को एक कहानी के रूप में रोचकता से पढ़ाना चाहिए ।तब कहीं जाकर हमें सफलता प्राप्त होती है , मोबाइल का प्रयोग भी हमे उचित रूप से करना चाहिए, कार्यक्रम में श्रीमती नेहा जैन भी उपस्थित रहे उनका मार्गदर्शन छात्राओं को प्राप्त हुआ कोचिंग के संचालक सूचित बोथरा जी ने 12 जनवरी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में छात्राओं से कहा कि हम उनके साथ हैं उनके हर लक्ष्य हेतु यह नि:शुल्क कोचिंग समर्पित है तथा इसका निर्माण भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हुआ है तथा हम इसके लिए कटिबद्ध हैं इस कार्यक्रम में नि:शुल्क कोचिंग के मार्गदर्शक दिनेश ठाकुर जो कि शिक्षक हैं, जितेश आहूजा, अंजलि वैष्णव ,नेहा चंद्रवंशी ,एवं राजू ,लैखुराम जी उपस्थित थे।