दसरंगपुर के पास बाइक सवार को बस ने मारी ठोकर बस के सामने का टूटा कांच एक्सीडेंट से 24 वर्षीय युवक की स्थिति गंभीर डायल 112 की मदद से पहुचाया गया जिला अस्पताल

 


कवर्धा:-दसरंगपुर के पास बाइक सवार को बस ने मारी ठोकर बस के सामने का टूटा कांच एक्सीडेंट से 24 वर्षीय युवक की स्थिति गंभीर डायल 112 की मदद से पहुचाया गया जिला अस्पताल

दरअसल पूरा मामला आज 28 जनवरी को पांडा तराई थाना अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर के पास का है जहां आज दोपहर 2:00 बजे छाबड़ा गुण फैक्ट्री के पास बस क्रमांक cg10 g 1487 ने बाइक क्रमांक  cg 09 jj 1805  को ठोकर मार दिया  जिसमें बाइक में सवार 24 वर्षीय युवक की ठोकर लगने की वजह से बहुत ज्यादा सिर से खून बहने की वजह से स्थिति गंभीर है जिसको डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है  बता दें कि शिवपुर रायपुर से डायरेक्ट बारे को सूचना मिली की ग्राम दशरथपुर के पास बाइक सवार 24 वर्षीय युवक को बस टक्कर मार दिया है जिससे युवक की स्थिति गंभीर है कि सूचना मिलने पर तत्काल डायल 112 की टीम ग्राम दशरंगपुर के लिए रवाना हुई जहां जाकर देखा कि बाइक सवार युवक को बस में ठोकर मारने की वजह से युवक सड़क पर पड़ा हुआ था भाई पूछताछ करने पर पता चला कि 24 वर्षीय युवक का नाम संजय पटेल पिता श्रवण पटेल ग्राम कामठी का रहने वाला है।

जिसका एक पैर टूट चुका था साथ ही सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से युवक की स्थिति गंभीर थी जिस की स्थिति को देखते हुए तत्काल डायल 112 की मदद से पंडरिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वही अभी जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार युवक की स्थिति बेहद गंभीर है वहीं 24 वर्षीय युवक को ठोकर मारने वाली बस जयदीप ट्रैवल के ड्राइवर ने बस को पंडरिया थाने में लाकर खड़ा कर दिया है वही बस ड्राइवर को हो पंडरिया पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।