गौरतलब है कि रविवार को देवेंद्र यादव ने भाजपा नेताओं को जनता के सामने आकर चर्चा करने की चुनौती दी थी, जिसे अब तक किसी भी भाजपा के नेताओं ने स्वीकार नहीं किया है। इसी क्रम में देवेंद्र यादव ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिख चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।
देवेंन्द्र ने कहा कि भाजपा केवल मीडिया और कैमरा के सामने बात करती है वह जमीन से डरती है। भाजपा के नेताओं ने केवल एक चीज सीखा है वह है जनता को बरगलाना और अफवाह फैलाना। लेकिन, अब छत्तीसगढ़ समेत भिलाई की जनता इनके झांसे को समझ चुकी है। इन्हें दूर से सवाल पूछने की जगह सार्वजनिक मंच पर आना चाहिए मैं इनके सभी सवालों का जवाब देने तैयार हूँ। इनके 15 साल पूरे प्रदेश ने देखा है और भूपेश बघेल जी के काम के सामने ये कहीं नहीं टिकते। भाजपा के नेतान में हिम्मत है तो जनता के सामने आए और विकास के मुद्दे पर हमसे चर्चा करें