कवर्धा। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी का 24 दिसंबर, शुक्रवार को रणवीरपुर में आगमन होगा। कार्यक्रम के अनुसार वे बाजार चौक, रणवीरपुर बस स्टैंड में जिला पंचायत कबीरधाम की सभापति और महिला मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ की प्रदेश मंत्री भावना बोहरा द्वारा संचालित कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु शुरू की जा रही निःशुल्क बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे। भावना बोहरा द्वारा क्षेत्र क्रमांक 12 में निवासरत महाविद्यालय की छात्राओं हेतु शुरू की जा रही यह बस सेवा पूरी तरह निःशुल्क है जिसके लिए छात्राओं को अपना पंजीयन कराना होगा।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की सदस्य भावना बोहरा द्वारा दिनांक 24 दिसंबर को क्षेत्र की महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को महाविद्यालय से घर एवं घर से महाविद्यालय आने-जाने हेतु उनकी सुविधा के लिए तीन निःशुल्क बसों की शुरुआत किया जा रहा है। रणवीरपुर बस स्टैंड के पास बाजार चौक में दोहपर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में जिले सहित प्रदेश के बड़े-बड़े नेता इसमें शिरकत करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों के मनोरंजन हेतु लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी जाएगी। क्षेत्र में बहुत से ऐसे सुदूर गाँव हैं जहाँ से छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने में आवागमन की पर्याप्त सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही थी उनकी समस्याओं को देखते हुए भावना बोहरा द्वारा उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु इस निःशुल्क बस सेवा का शुभारम्भ डॉ.रमन सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस बस सेवा की शुरुआत होने से क्षेत्र की सैकड़ों छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को डॉ रमन सिंह के हाथों से प्रतिभा सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।
विदित हो कि भावना बोहरा द्वारा लगातार क्षेत्र में जनता की सुविधा एवं क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहें हैं। उनके द्वारा विगत वर्षों में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा से लेकर, कोरोना योद्धा सम्मान, अरोग्यम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, के साथ-साथ महिलाओं, बुजुर्गों, छात्राओं व सभी वर्ग के लिए लगातार विभिन्न जनहितैषी कार्य किया जा रहा है।