भिलाई। नगरी निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है दोनों दल के नेता और पदाधिकारी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। शनिवार को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर 47 में बूथ लेवल की मीटिंग की। जिसमें वार्ड के बूथ कार्यकर्ताओं को चुनाव जितने की तैयारी तथा प्रबंधन की समझाइश दी। इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा मुक्त शहर की सरकार बन रही है। पिछले 10 नगर निगम के जो चुनाव हुए हैं उसमें बीजेपी शून्य पर रही है और इस बार भी बीजेपी शून्य पर ही रहेगी इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि बीजेपी मुक्त शहर की सरकार इस निकाय चुनाव में फिर बनेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की कई सारे प्रत्याशी खुद कह रहे हैं कि हमें पट्टा मिले यानी कि उन्हें खुद भरोसा है कि भूपेश है तो भरोसा है बीजेपी जुमलेबाज की पार्टी है हम जुमलेबाज नहीं हैं हमने जो घोषणा किया है उसे पूरा कर रहे हैं।
विधायक देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल और केवल धन बल पर और बाहुबल पर चुनाव लड़ रही है आप देखोगे कि वैशाली नगर के चुनाव में बीजेपी बाहुबलियों को चुनाव लड़ा रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 15 साल से सरकार रही है तो खूब धन बल से चुनाव लड़ा और बाहुबली बनाया है। इसीलिए बाहुबलियों को टिकट भी दिया है। लेकिन जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।