राजेश तिवारी समेत दो अन्य अधिकारियों पर किसानों का करोड़ों रुपए खाने का आरोप, किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया छत्तीसगढ़ सरकार को अल्टीमेटम




रायपुर। किसान कल्याण संघ ने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक राजेश तिवारी समेत दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को सप्ताह भर में किसान कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दो अन्य अधिकारियों के बारे में भी खुलासा किया है जिसमें करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में इन अधिकारियों का मिलिभगत होना बताया जा रहा है।



किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव जी ने किसान से जुड़ा हुआ बड़ा मामला उठाया है जिसमें वह लगातार किसानों का हक खाने वाले उनके खून पसीने की कमाई का बंदरबांट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिसमें वह मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को भी आवेदन सौंप चुके हैं लेकिन इसके बाद भी अब तक भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो अन्य अधिकारियों के बारे में भी उन्होंने बताया है जो इस भ्रष्टाचार में शामिल है और इन पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है यदि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसान कल्याण संघ द्वारा दिल्ली में भी प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


 आपको बता दें कि किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव द्वारा पिछले सप्ताह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज कल्याण विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसमें उन्होंने राजेश तिवारी नमक व्यक्ति पर करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप लगाया था इसी के साथ आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राजेश तिवारी का साथ देने वाले हेमंत खलखो और पंकज वर्मा के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की है प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने कहा कि किसानों का 3% मंडी शुल्क की राशि जो समाज कल्याण विभाग के माध्यम से आता है उसे फर्जी एनजीओ तैयार कर राजेश तिवारी और हेमंत कलखो तथा पंकज वर्मा ने फर्जीवाड़ा करके करोड़ों रुपए का गबन किया है जो किसानों की खून पसीने की कमाई है उसका बंदरबांट किया गया है।‌ इसलिए किसानों के हित में इन अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही आगामी दिनों में देशभर में मंडी शुल्क पर हो रहे भ्रष्टाचार की कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।


इस अवसर पर किसान कल्याण संघ महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जमुना देवी सिरमौर, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती माधुरी आदित्य प्रदेश प्रमुख महासचिव खोमेशवर यादव भी मौजूद रहे।