भावना बोहरा द्वारा संचालित निःशुल्क बस सेवा का संचालन शुरू, छात्राओं और पालकों में खुशी



कवर्धा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा द्वारा क्षेत्र क्रमांक 12 की महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए सराहनीय पहल करते हुए शुरू की गई तीन निःशुल्क बस सेवा का संचालन 28 दिसंबर से अपने तय समय सारणी व स्थान से शुरू हो गया है। 



विदित हो कि भावना बोहरा कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत की सदस्य हैं और उन्होंने चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में अपने क्षेत्र की महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु निःशुल्क बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। अपने संकल्प को दोहराते हुए उनके द्वारा 24 दिसंबर को ग्राम रणवीरपुर में सहसपुर लोहारा, थान-खम्हरिया एवं कवर्धा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए घर से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय से घर आने-जाने हेतु निःशुल्क बस सेवा का शुभारम्भ किया गया है जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया था।


इस निःशुल्क बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्रवासियों, छात्राओं एवं उनके पलकों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए इस नेक शुरुआत और उन्हें सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भावना बोहरा द्वारा किये गए इस प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है। निःशुल्क बस सेवा के शुभारम्भ पश्चात् क्षेत्र क्रमांक 12 के विभिन्न ग्रामों में बसों के भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों, छात्राओं एवं ग्राम पंचायतों द्वारा बस के आगमन पर पुष्प वर्षा एवं पूजा-अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया। 


छात्राओं के पलकों ने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से अब उनकी बेटियों को एक सुरक्षित माहौल मिलेगा और शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि पहले उन्हें महाविद्यालय जाने के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,लेकिन इस बस सेवा के शुरू होने से उन्हें पढ़ने जाने में बहुत ही सुविधा मिलेगी और वे सुरक्षित महाविद्यालय से घर आना-जाना कर सकेंगे। क्षेत्र क्रमांक 12 में निवासरत सभी ग्रामवासियों, छात्राओं एवं उनके परिजनों ने भावना बोहरा द्वारा शुरू किये गए इस बस सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।