पंचायत सचिव की संदिग्ध मौत या हत्या- मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

जनपद पंचायत बोडला जिला कबीरधाम के ग्राम पंचायत कुकरापानी में  पदस्थ पंचायत सचिव  सुनील चंद्रवंशी  की दिनांक 23.12.21 को संदिग्ध मौत हो गई है । प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष तुलसी साहू  ने सड़क दुर्घटना नहीं साजिश के तहत  हत्या है बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग जिला कवर्धा के पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर साहब से निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है । 

पंचायत सचिव संघ के प्रदेशाध्यक्ष तुलसी साहू ने आगे बताया कि पंचायत सचिव सुनील चंद्रवंशी विगत 3 दिनों से परेशान थे, ग्राम कुकरापानी के पंचायत पदाधिकारी द्वारा सचिव से 30000/- की मांग कर रहे थे ! पूर्व में भी दीपावली के समय दबाव बनाकर ₹30000 सचिव से पंचायत पदाधिकारी द्वारा लिए थे , उस क्षेत्र में मेला होने के नाम पर ₹30000 देने का दबाव बना रहा था एवं दिनांक 23.12.21 रात को पंचायत पदाधिकारी के घर में 10:00 बजे रात्रि को समझौता के नाम पर बैठक रखा गया था ।जिसमें पंचायत सचिव सुनिल चंद्रवंशी उपस्थित थे एवं पंचायत पदाधिकारियों से रात्रि 10.00 बजे

उनके दोस्त शेखर जायसवाल पंचायत सचिव से भी रात्रि 10:00 बजे मोबाइल से बात करायया गया उसके बाद यह हादसा हुआ। स्थल निरीक्षण करने पर सुनील चंद्रवंशी की जहाँ मृत्यु हुआ है वहां सुनील चंद्रवंसी की लाश अलग  एवं मोटरसाइकिल अलग थे,  मोटरसाइकिल में कहीं भी खरोच नहीं आना  , खून भी बिखरा हुआ था जो संदेहास्पद है ।  उनको  कहीं मारकर फेकना प्रतीत हो रहा हैं।