बरगढ़ राज छत्तीसगढ़ी महोत्सव के सूत्रधार विजय जायसवाल एवं सूरज यादव का सम्मान नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने किया



रायगढ़ खरसिया । छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रम के माध्यम से बरगढ़ राज महा गौरा गौरी छत्तीसगढ़  संस्कृति महोत्सव के मुख्य सूत्रधार युवा नेतृत्व कलार जायसवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष  विजय जायसवाल को सफल आयोजन के लिए एवँ साथी 16 किलोमीटर की लंबी तिरंगा यात्रा का रिकॉर्ड बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ एकता मंच के सूरज यादव को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक श्याम कुमार गुप्ता एवँ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमजीत सिंग मोनु भाटिया की उपस्थिति में सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए आज शाल श्रीफल के साथ सम्मानित किया गया। प्रेस को जानकारी जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने दी।