कवर्धा में बेसबॉल सॉफ्टबॉल के नेशनल महिला प्लेयर की पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप पीड़ित लड़की ने पुलिस पर लगाया है। पीड़ित नेशनल प्लेयर भारती सारथी का आरोप है कि वह रोज की तरह बुधवार की शाम को प्रेक्टिस करने छीरपानी ग्राउंड जा रही थी। इसी बीच रास्ते मे कुछ वर्दीधारी पुलिस डंडा लेकर रास्ते मे खड़े थे। चूंकि शहर में इन दिनों दो बड़े आयोजन होने वाले है ऐसे में जगह जगह बेरिकेट्स व पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
बुधवार शाम को भी जब भारती ग्राउंड जा रही थी तभी रास्ते मे कुछ वर्दीधारी नजर आए। जैसे ही भारती आगे बढ़ी तभी वर्दीधारी ने डंडा से पैर पर कई डंडे मारने लगे। मार के बाद भारती वहाँ से किसी तरह से लंगड़ाते हुए भागी। जिसके बाद अपने पिता व कोच के साथ सिटी कोतवाली पहुची। कोच ने पहुचकर अधिकारियों से बात कर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए है। पीड़ित लड़की अभी भी लँगडाते हुए चल रही है।
ही पुलिस की माने तो पीड़ित का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है। खिलाड़ी का बयान जिस प्रकार से आ रहा है पूरे मामले में ऐतिहात बरतते हुए जांच की जा रही है। पुलिस कह रही है आरोपियो को नही बख्सा जाएगा।
पिटाई से खिलाड़ी का पैर सूज गया है और वह ठीक से नहीं चल पा रही है ,आपको बता दें कि बालिका वेज बाल सॉफ्ट बाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी है अगले माह आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने जाएगी जिसके लिए कुछ दिन बाद राजनांदगांव में इसका कैंप भी लगने वाला है, इस बीच अब पुलिस के डंडे से चोटिल होने पर वह कैंप में जाने से चूक सकती है जिसका मलाल उसे खुद उनके खिलाड़ी साथियों और उनके परिजनों को है