कबीरधाम ब्रेकिंग : जिला अस्पताल के बाहर नाले में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

कवर्धा : मिली जानकारी के अनुसार, कबीरधाम जिला अस्पताल के बाहर नाले में ज़ख्मी हालात में नवजात का शव देखा गया। वही, तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

वही, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि नवजात की मां ने नाले बच्चें को फेंका हैं। बहरहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है।


ASP मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया –

ASP मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया आज सुबह सूचना मिली कि जिला अस्पताल के नाले पर कोई नवजात बच्चे का शव पड़ा हैं। तत्काल सीटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर शव को जब्त कर पंचनामा कराया, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश जारी हैं।