63 दिन बाद मिली जमानत कल होगी सुखचंद यादव की रिहाई कवर्धा झंडा विवाद मामले में बंद था सुखचंद

कवर्धा  आखिरकार 63 दिन बाद सुखचैन यादव को जमानत मिल ही गई आपको बता दें कि कवर्धा में हुए झंडा विवाद मामले को लेकर सुखचंद यादव पर धारा 307 लगाई गई थी जिसके कारण वह जेल में बंद था 10 दिसंबर को हुए हिंदू महासभा में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने सुखचंद यादव को निसर्त  रिहाई की मांग की थी


कल सुबह 11:00 बजे सुखचंद यादव की रिहाई होगी इस खबर को लेकर कवर्धा में धूम मच गई है और हिंदू समाज के लोगों में बड़ी ही उत्साह नजर आ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की सुखचंद की भव्य स्वागत की तैयारी भी चल रही है कल उसका स्वागत किया जाएगा।