कवर्धा:-आज 31 दिसंबर साल 2021 का अंतिम दिन है आज के रात के बाद नया वर्ष लग जाएगा। और लोग एक नए वर्ष में प्रवेश ले लेंगे और लोग अपने पुराने वर्ष को अलविदा देंगे आज पुराने वर्ष को अलविदा देने और नए वर्ष की शुरुआत के लिए कवर्धा में भी एक जबरदस्त कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें विभिन्न तरह के गेम्स व गाने और डांस का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में कुछ राशि देकर आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं राशि देने के पश्चात आपको एक पास दिया जायेगा उस पास के द्वारा आपको होटल में एंट्री मिलेगी जिससे आप भी अपने दोस्तों को परिवार यहां का मजेदार लुफ्त उठा सकेंगे साथ ही 31 दिसंबर को अलविदा और नए साल में खुशनुमा प्रवेश ले सकेंगे
आज रात कवर्धा के जगदंबा पैलेस हॉटल में होगी थर्टी फर्स्ट (31) की पार्टी कार्यक्रम आप भी हो सकते हैं शामिल पढ़ें पूरी खबर
Tags