कोविड व उसके नए वैरिएंट के नियंत्रण हेतु कलेक्टर ने जारी किया दिशा-निर्देश ,15 से 18 आयुवर्ग के टीकाकरण की प्लानिंग की जानकारी भी ली,सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क वालों पर होगी चालानी कार्रवाई


कवर्धा : जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने गत दिनों कलेक्ट्रेड के सभा कक्ष में रेवेन्यू विभाग की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने 15 से 18 आयु वर्ग के लिए शासन द्वारा प्रस्तावित कोविड रोधी टीकाकरण की कार्ययोजना की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ली। उन्होंने कहा कि मितानिन , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हेल्थ के जमीनी कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम बनाकर डोर टू डोर सर्वे तेज करके 18 से कम आयु वर्ग के लोगों की ग्राम वार लिस्ट बनाने, सर्दी-खासी , बुखार आदि लक्षण वाले को चिन्हांकित करके दवा किट बांटने व उनका अनिवार्य कोविड जांच करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने सर्व सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए ग्रामों को दलवार बांटकर टीकाकरण व कोविड जांच का कार्य करवाएं ताकि सत-प्रतिशत कवरेज मिल सके। 


सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क वालों पर होगी चालानी कार्रवाई


आगामी 31 दिसम्बर से घर के बाहर सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा दिया गया है। उन्होंने इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का अनिवार्य पालन करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अब कोविड के साथ उसके नए वैरिएंट का भी खतरा बढ़ने लगा है। 

मंडी, बाजार, गुड़ फैक्ट्री, शक्कर कारखाना, धान खरीदी केंद्रों आदि में कार्यरत लोगों का अनिवार्य कोविड टेस्ट के निर्देश


कोविड केस को जल्द पकड़कर जल्द नियंत्रित करने के लिए कोविड टेस्ट बढाने के निर्देश देते हुए जिलाधीश श्री शर्मा ने कहा कि मंडी, बाजार, गुड़ फैक्ट्री, शक्कर कारखाना, धान खरीदी केंद्रों आदि में कार्यरत लोगों का अनिवार्य कोविड टेस्ट करें, उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रत्येक सार्वजनिक भीड़ वाले स्थलों पर पूर्व की भांति कोविड टेस्ट टीम को भेजकर जांच शुरू कराएं। हाट बाजर की टीम द्वारा कोविड टेस्ट, टीकाकरण व दवा किट वितरण कार्य करवाने का निर्देश भी कलेक्टर श्री शर्मा ने दिया।