सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क वालों पर होगी चालानी कार्रवाई
आगामी 31 दिसम्बर से घर के बाहर सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा दिया गया है। उन्होंने इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का अनिवार्य पालन करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अब कोविड के साथ उसके नए वैरिएंट का भी खतरा बढ़ने लगा है।
मंडी, बाजार, गुड़ फैक्ट्री, शक्कर कारखाना, धान खरीदी केंद्रों आदि में कार्यरत लोगों का अनिवार्य कोविड टेस्ट के निर्देश
कोविड केस को जल्द पकड़कर जल्द नियंत्रित करने के लिए कोविड टेस्ट बढाने के निर्देश देते हुए जिलाधीश श्री शर्मा ने कहा कि मंडी, बाजार, गुड़ फैक्ट्री, शक्कर कारखाना, धान खरीदी केंद्रों आदि में कार्यरत लोगों का अनिवार्य कोविड टेस्ट करें, उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रत्येक सार्वजनिक भीड़ वाले स्थलों पर पूर्व की भांति कोविड टेस्ट टीम को भेजकर जांच शुरू कराएं। हाट बाजर की टीम द्वारा कोविड टेस्ट, टीकाकरण व दवा किट वितरण कार्य करवाने का निर्देश भी कलेक्टर श्री शर्मा ने दिया।