कवर्धा। कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की सदस्य और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भावना बोहरा द्वारा संचालित क्षेत्र क्रमांक 12 की महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु निःशुल्क बस सेवा का आज रणवीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठनेता,पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में जिले व क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
दिनांक 24 दिसंबर को ग्राम रणवीरपुर के बाजार चौक, बस स्टैंड के पास स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भावना बोहरा द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए तीन निःशुल्क बसों का शुभारम्भ किया गया है । यह बस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में छात्राओं को उनके घर व घर से महाविदयालय तक आने जाने हेतु निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा । इस निःशुल्क बस सेवा के शुरू होने से थान खम्हरिया, सहसपुर लोहारा एवं कवर्धा महाविद्यालय में विज्ञान संकाय व बी.ए. एवं बी.कॉम में अध्ययनरत छात्राओं को लाभ मिलेगा । इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 12 व आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को डॉ.रमन सिंह के हाथों से छात्रा प्रतिभा सम्मान से प्रतीक चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.रमन सिंह ने इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश मंत्री और कबीरधाम जिला पंचायत सभापति की सभापति भावना बोहरा द्वारा बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्सहित करने हेतु महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु शुरू किए गए निःशुल्क बस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि भावना बोहरा ने जनसेवा का प्रण लेकर जो संकल्प लिया था आज इसे पूरा करने का सराहनीय कार्य किया है। बहुत कम लोग होते हैं जो अपने संकल्पों और सपनों को पूरा कर पाते हैं, लेकिन भावना बोहरा ने जिस समर्पण से जनता के आशीर्वाद और विश्वास के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है उसकी जितनी तारीफ की जाय वह काम है। उन्होंने आगे कहा कि एक ओर भावना बोहरा जिन्होंने जिला पंचायत चुनाव में अपने संकल्प पत्र में महाविद्यालय की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जो घोषणा थी आज उसे पूरा कर रहीं। इस निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत से क्षेत्र की कई बेटियों को सुरक्षित आवागमन के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सम्बल भी मिलेगा। इस नेक और सराहनीय कार्य के लिए मैं भावना बोहरा को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के नेतृत्व में ये तीन वर्ष खुशहाली नही बल्कि बदहाली के तीन वर्ष है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो वादा किया था उसे पूरा करने में असफल रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है, भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं बंद कर दी गयी है, आवास योजना के तहत लाखों परिवारों के बनने वाले घर पर अंकुश लगाने और शराबबंदी के नाम पर घर-घर शराब पहुंचाने का काम राज्य सरकार कर रही है। आज इस सभा में उपस्थित यह ऐतिहासिक जनसमूह यह साफ दिखा रहा है कि राज्य की जनता तीन साल के कुशासन को पहचान गयी है और प्रदेश में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है।
कार्यक्रम की आयोजक भावना बोहरा ने कहा कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के पूर्व उन्होंने अपने घोषणा पत्र में क्षेत्र क्रमांक 12 की महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ करने का संकल्प किया था। अपने उसी संकल्प को दोहराते हुए छात्राओं को सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने एवं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देते हुए इस महाविद्यालय में अध्ययनरत क्षेत्र क्रमांक 12 की छात्राओं हेतु इस निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की है । उन्होंने कहा कि आज मैं भावुक हूँ । क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपना स्नेह,विश्वास,समर्थन और सहयोग प्रदान किया आज उसका ऋण चुकाने का मुझे सुअवसर मिला है। यह सभी क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद और सहयोग से यह कार्य आज सार्थक हो सका है जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूँ ।
भावना बोहरा ने कहा कि यह मेरे जीवन का वह अनमोल क्षण है जो मुझे सदैव स्मरणीय रहेगा। आज इस निःशुल्क बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र की मेरी उन बहनों को संबल मिलेगा जो पढ़ना चाहती हैं, जो अपनी आकाँक्षाओं को पूरा करना चाहती हैं । अपने अंदर निहित प्रतिभा को दिखाना चाहती हैं और हमारे क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का सामर्थ्य रखती हैं। मैं आज मेरी उन बहनों को बधाई देना चाहती हूँ जिन्होंने अपने सामर्थ्य से हम सभी का मान-सम्मान बढ़ाया है । मैंने आप सभी की सेवा और क्षेत्र के विकास का जो संकल्प लिया था उसमें सबसे महत्वपूर्ण था क्षेत्र की बहनों और बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें अच्छी शिक्षा हेतु प्रेरित करना। आज आप सभी ने जो इतना स्नेह, सम्मान और आशीर्वाद मुझे दिया है उससे अभिभूत हूँ और यह मेरा कर्तव्य बनता है कि आपने जो विश्वास मुझपर दिखाया है उसे कायम रखूं।
क्षेत्र क्रमांक 12 में कई प्रतिभावान छात्राएं हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हम सभी का मान-सम्मान बढ़ाया है। ऐसी छात्राओं को महविद्याल में अध्ययन हेतु आवागमन की सुविधा सुगम रूप से मिल सके इसके लिए हमने एक छोटा सा प्रयास करते हुए एवं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को महाविद्यालय से उनके घरों तक एवं घर से महाविद्यालय तक लाने-ले जाने हेतु इस निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की है। मेरा सौभाग्य है कि मेरे इस सपने को सार्थकता प्रदान करने हेतु प्रदेश को विश्व में एक नई पहचान दिलाने वाले हमारे मार्गदर्शक, चाऊँर वाले बाबा और हमारे प्रेरणास्त्रोत माननीय डॉ. रमन सिंह जी के करकमलों से इस बस सेवा का शुभारम्भ हुआ। यह उन्ही की प्रेरणा का प्रतिफल है जो मुझे क्षेत्र की सेवा करने का सुअवसर मिल रहा है। आदरणीय डॉ.रमन सिंह जी ने मुख्यमंत्री रहते छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दी, महिलाओं को शसक्त व आत्मनिर्भर बनाने तथा समाज में एक अहम स्थान देने हेतु उनके द्वारा जितने कार्य किये गए हैं वह मेरे लिए एक प्रेरणा है और आज यहां हजारों की संख्या में उपस्थित यह जनसमूह उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है।हमें विश्वास है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत मेरी बहनों को इस बस सेवा से लाभ मिलेगा और क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा। इस शुरुआत से उन छात्राओं को अधिक लाभ मिलेगा जो सुदूर व वनांचल क्षेत्रों में निवासरत हैं और आवागमन की सुविधा के आभाव में वे शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।
इस अवसर पर अनिल सिंह ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज भावना बोहरा द्वारा निरंतर क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में जनमानस की सुविधा के लिए उन्होंने सबसे पहले निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की और आज तीन एम्बुलेंस हजारों लोगों और उनके परिवार के लिए संजीवनी की तरह 24 घंटे निःशुल्क रूप से सेवारत है। आज क्षेत्र क्रमांक 12 की हमारी बेटियों के लिए भावना बोहरा ने जो संकल्प लिया था उसे पूरा करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं के सुरक्षित आवागमन के लिए तीन निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। मैं इस नेक कार्य और बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने हेतु इस सराहनीय प्रयास के लिए भावना बोहरा को बधाई देता हूं।
विदित हो कि भावना बोहरा द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 व उसके आस-पास के क्षेत्रवासियों सहित जिलेवासियों के लिए कई सराहनीय कार्य किये हैं। उनके द्वारा संचालित भावना सामाजिक संस्थान के माध्यम से दो निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा की शुरुआत की गई है जो 24 घंटे आपातकाल की स्थिति में लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है, बेटियों,बहनों और माताओं को आत्मसुरक्षा हेतु मेरी सखी कार्यक्रम, सबके उत्तम स्वास्थ्य के लिए अरोग्यम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, शासकीय विद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना, कोरोना संक्रमण के पहली व दूसरी लहर में जरूरतमंद लोगों व मरीजों के घरों तक राशन वितरण करने जैसे कई जनहितैषी कार्य किये हैं जिससे हजारों परिवारों एवं जनता को उसका लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर राजनांदगांव जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सियाराम साहू, पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल, पूर्व विधायक कवर्धा अशोक साहू, जिला अध्यक्ष बेमेतरा ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रगुर्ज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशीराम ध्रुव, जिला महामंत्री वीरेंद्र साहू, समस्त 14 मंडल के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा, अन्य मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण एवं लगभग दस हजार से अधिक की संख्या में क्षेत्र व जिलेवासी उपस्थित थे।