10 दिसम्बर को भी लगेगी विशाल हिन्दू महासभा फिर एक बार और जुटेंगे हजारों लोग । जय श्री राम के लगेंगे नारे


कवर्धा
में 10 दिसम्बर को 108 फीट ऊंचा भगवा ध्वज का ध्वजारोहण किया जाने वाला हैं जिसमें फिर एक बार 6दिसम्बर की तरह हजारों की भीड़ जुटने की संभावना हैं। आपके बता दे की 10 दिसम्बर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई हैं।

 


सुबह 11 बजे कवर्धा के राम जानकी मंदिर से लोहारा नाका चौक तक विशाल सोभा यात्रा निकलेगी जिसके बाद दण्डिस्वामी स्वामी  अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के हाथों  ध्वजारोहण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे कवर्धा के पीजी कॉलेज में विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा । इस कार्यक्रम का  आयोजक शंकराचार्य जनकल्याण न्यास द्वारा किया जा रहा हैं।