अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत कवर्धा शहर में निकाला गया महाविद्यालय/ स्कूली छात्र/ छात्राओं, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट गाइड, एन.एस.एस. एवं एस.पी.सी. कैडेट के द्वारा भव्य रैली

 



जिले में नाबालिक बालक बालिकाओं से भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी एवं नशा मुक्ति तथा यातायात जागरूकता हेतु दिया गया संदेश


बाल भिक्षावृत्ति एवं कौमी एकता, यातायात नियम पालन, नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का शहर के चौक चौराहों पर दिया गया प्रस्तुति



कवर्धा । कबीरधाम पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत आज दिनांक-17/11/2021 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते के मार्गदर्शन में शासकीय कल्पत्री जी स्कूल, शासकीय आदर्श कन्या शाला, पीजी कॉलेज, शक्ति वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. कैडेट, एस.पी.सी. कैडेट, एन.एस.एस., स्काउट गाइड, के द्वारा रैली निकालकर कवर्धा शहर के एकता चौक, से सिग्नल चौक, लोहारा नाका चौक, होते हुए शहर भ्रमण कर वापस भारत माता चौक पहुंचे। 



छात्र छात्राओं के द्वारा रैली में बच्चों के अधिकारों का हनन ना करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने, यातायात नियमों का पालन करने नशे का सेवन कर वाहन न चलाने, सभी धर्मों का सम्मान कर आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया गया, साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एकता चौक में आरक्षक राजेश महोबिया के नेतृत्व में स्वामी करपात्री स्कूल के एन.सी.सी. के कैडेट के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक एवं भिक्षावृत्ति पर आदर्श कन्या शाला एनसीसी प्रभारी हर्षिता तंबोली शिक्षिका के नेतृत्व में एनसीसी एवं एसपीसी की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन एकता चौक और बस स्टैंड में आम जनों के बीच प्रस्तुत किया गया साथ ही लोहारा नाका चौक में कौमी एकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का बेहतर प्रदर्शन आदर्श कन्या शाला की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत उपस्थित आम जनों को जागरूक करने हेतु किया गया। रैली में उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा शहरवासियों से अपील किया गया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में बच्चों के अधिकारों का हनन होते हुए दिखे तो तत्काल नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम या 1098 चाइल्ड लाइन टीम को फोन कर सूचना देने कहा गया। 



रैली के द्वारा शहर भ्रमण के बाद भारत माता चौक पहुंचे जहां कबीरधाम जिले के जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति शर्मा, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग एवं उनकी पत्नी श्रीमती जागृति गर्ग, जिला पंचायत सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. के द्वारा बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही उक्त कार्यक्रम की खूब प्रशंसा करते हुए स्कूली छात्र छात्राओं को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताकर अपने आसपास के वार्ड मोहल्ले एवं गाँव के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अपने माता पिता एवं आसपास रहने वाले पड़ोसियों को जरूर जागरूक करें ताकि कबीरधाम जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो कहा गया।



 उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन पी.आर. कुजुर, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  मुकेश सोम, उप निरीक्षक भुनेश्वरी साहू, जे.के. सिंह असिस्टेंट एन.सी.सी. अधिकारी, व्याख्याता  भजन राम साहू स्वामी करपात्री स्कूल, श्रीमती हर्षिता तंबोली एन.सी.सी. प्रभारी आदर्श कन्या शाला, चंद्रकांत केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन एवं टीम, पी.जी. कॉलेज के प्राध्यापक श्रीमती मंजू कोचे, नरेंद्र कुमार कुलमित्र, अजय चंद्रवंशी स्काउट जिला प्रभारी, श्रीमती अंजू मिश्रा आदर्श कन्या शाला एवं एन.सी.सी. कैडेट स्वामी करपात्री स्कूल, आदर्श कन्या शाला, शक्ति वार्ड, शासकीय महाविद्यालय पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं एन.सी.सी., एस.पी सी., स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, अधिक संख्या में उपस्थित रहे।