कवर्धा। वर्तमान की पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करने वाली एवं कानून और संविधान के बावजूद सिस्टम में जाति, पैसा और राजनीतिक ताकत किस तरह बोलता है यह बताने वाली सुरिया स्टारर फ़िल्म ''जय भीम'' के रिलीज के बाद बहुजनों के जानकार नेता व मार्गदर्शक एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग अपने लोगों को फ़िल्म के माध्यम से जागरूक करने के लिये कमर कस ली है। जानकारियों एवं जातिवादी असहनीय पीड़ा को दर्शाती हुई फ़िल्म को अपने लोगों को दिखाने के लिये कवर्धा जिले के बैगा समाज के मुखिया कामू बैगा व भीम रेजिमेंट जिलाध्यक्ष राकेश भट्ट ने अपने साथी नितेश बैगा, प्रमोद चंद्रवंशी के साथ सहायक आयुक्त आदिमजाति व जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर बात रखी ।
''जय भीम'' फ़िल्म को जिला स्तर पर आगामी रविवार को 12 बजे वीर सावरकर भवन कवर्धा में दिखाने के लिए आवेदन सौंपा है। कामू बैगा ने बताया कि आवेदन पर त्वरित विचार करते हुए अधिकारियों ने जिले में फ़िल्म को प्रदर्शित करने हामी भरी है ख़बर की आगे की और भी अपडेट के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ ।
''जय भीम'' फ़िल्म को जिला स्तर पर दिखाने कामू बैगा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जानिए इस मूवी में क्या है खास
नवंबर 09, 2021
0