उत्तर बस्तर कांकेर ,17 नवंबर 2021
बेमौसम बारिश से अंतागढ़ तहसील के किसानों को हुई फसल क्षति का मुआवजा वितरण शुरू हो गया है, तहसीलदार लोमश मिरी द्वारा पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर सिंचित भूमि 13 हजार 500 रूपये एवं असिंचित भूमि 06 हजार 800 रूपये प्रति हेक्टेयर के मान से ग्राम सारंड़ी, ताड़ोकी एवं बोंदानार के 33 किसानों को आज 01 लाख 58 हजार रूपये का मुआवजा राशि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि अंतागढ़ तहसील में लगभग 324 किसानों को 31 लाख 800 रूपये का फसल क्षति मुआवजा वितरित किया जायेगा।