महासमुंद : बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

 



महासमुंद, 17 नवंबर 2021

कलेक्टर  डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम केन्दुढार निवासी प्रेमलाल की मृत्यु 02 नवम्बर 2019 को सांप काटने से होने पर उनके पिता श्री जोधीराम चौहान, ग्राम इच्छापुर निवासी  भूमिका सिदार की मृत्यु 02 मई 2020 का आग में जलने से होने पर उनके पति  सुनील सिंह सिदार एवं ग्राम डुमरपाली निवासी सुकांती बाई की मृत्यु 18 नवम्बर 2020 को आग में जलने से होने पर उनकी माता किरन नेताम के लिए एवं विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम लामीसरार निवासी  धनसिंग की मृत्यु 19 मई 2021 को गाज गिरने से होने पर उनकी पत्नी पिरथी बाई तथा विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम मेमरा निवासी  तुषार निषाद की मृत्यु 23 अक्टूबर 2019 में बिच्छू काटने से होने पर उनके पिता राजकुमार निषाद के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad