विद्यार्थियों को अधिकारी बनाकर मनाया गया वैश्विक बाल दिवस सप्ताह- दिव्यांग छात्र संजय बने बाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी ओडगी



सुरजपुर। सीख कार्यक्रम के तहत विकासखंड ओड़गी में वैश्विक बाल दिवस सप्ताह मनाया गया। इस दौरान  बच्चों को प्रशासन के अलग - अलग पदों में रह कर कार्य करने व जिम्मेदारीयों से अवगत कराते हुए विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के कुर्सी पर बैठाया गया । जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कालामांजन के दिव्यांग  छात्र संजय सिंह को बाल‌ विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओडगी वहीं शासकीय उमा विद्यालय ओडगी के जय गुप्ता को  बाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओडगी तथा शासकीय कन्या उमा विद्यालय ओडगी से  कु. आशा राजवाड़े को बाल ब्लाक परियोजना अधिकारी बिहान  ओडगी एवं  कु. सुमन राजवाड़े को बाल कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ओडगी के पद पर एक दिन के लिए प्रतीकात्मक रूप से पदस्थ कर इन पदों में पहुचने के लिए बच्चों को कडी मेहनत के साथ पढ़ाई करने  के लिए उत्साह वर्धन किया गया ।




यह कार्यक्रम जय प्रकाश साय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ओड़गी एवं नीलेश सोनी मुख्य कार्यक्रम पालन अधिकारी ओड़गी के नेतृत्व मे संपन्न हुआ। वहीं सीख कार्यक्रम के जिला समन्वयक  दीपक गोस्वामी एवं  दीपक बागरी आजीविका समन्यवक सूरजपुर, रावेंद्र गुप्ता सहित, कुंजलाल यादव संकुल समन्वयक जन शिक्षा केंद्र ओडगी शामिल रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad