नगरीय प्रशासन मंत्री का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 16 नवम्बर 2021



नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज 16 नवम्बर को शाम 5 रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर महासमुंद जिले के पिथौरा, बसना, सरायपाली होते हुए रात्रि 9 बजे ओड़िसा राज्य के जिला सम्बलपुर पहुंचेंगे। 17 नवम्बर को डॉ. डहरिया सम्बलपुर के रेस्ट हाऊस से सबेरे 7.30 बजे प्रस्थान कर गरगाभाल जिला सम्बलपुर ओड़िसा जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से प्रस्थान कर 12.30 बजे सरायपाली जिला महासमुंद आएंगे। 

 नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर 1.30 बजे सरायपाली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे अम्बिकापुर जिला सरगुजा पहुंचेंगे। डॉ. डहरिया अम्बिकापुर में शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जा रही 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे और वहां पर 3.30 बजे से 4 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अम्बिकापुर से हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान कर शाम 5 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर पहुंचेंगे। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad