ग्राम पंचायत लूप के सरपंच और सचिव पर अनियमितता का आरोप, पंचो ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा

 


कवर्धा। बोड़ला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लूप में सरपंच सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मंगलवार ग्राम पंचायत के पंचो ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सरपंच दशरू सिंग बैगा और सचिव रामफल लांझी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।



ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच द्वारा पंद्रहवें वित्त की राशि का भारी दुरूपयोग किया गया है। जिसमें सड़क मरम्मत के नाम पर लाखों का बिल बनाया गया है। जबकि काम कहीं भी नहीं हुआ है। इतना ही नहीं गांव में मोटर पंप के नाम पर भी पंचायत की राशि का बंटरबांट किया गया है। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad