सूरजपुर : कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ जनदर्शन का आयोजन


सूरजपुर,17 नवम्बर  2021


प्रभारी कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की मांग व समस्याएं

जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची श्रीमती कोईली को मिला व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र

जिले में आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज जिला कलेक्टोरेट में स्थित जनसंवाद सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी कलेक्टर  राहुल देव ने जनदर्शन में बैठकर एक-एक ग्रामीणों से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी तथा उनसे आवेदन पत्र लिया। उन्होंने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और उन्हे सार्थक निराकरण का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी- अपनी समस्या एवं मांगे रखी जिसमें प्रमुख रुप से चिटफंड के अंतर्गत पैसा वापसी, भृत्य एवं चौकीदार पद के लिए आवेदन पत्र, जमीन बंटवारा संबंधी समस्या, कोयला खदान खनन से आश्रित ग्रामों में घरों के खराब होने की समस्या, तालाब निर्माण, मुआवजा भुगतान, गाय शेड निर्माण, स्टॉप डेम निर्माण सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इसे प्रभारी कलेक्टर ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्यवाही करने की भरोसा दिलाया। शिक्षा विभाग में भृत्य एवं चौकीदार पद के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिसे संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  शिव बनर्जी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची कोईली को मिला व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र 

आज जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान ग्राम बस्कर, ग्राम पंचायत बड़सरा, विकासखंड भैयाथान से अपनी बेटी बसंती के साथ आई  कोईली जो वृद्ध दिव्यांग एवं श्रवण बाधित है जिन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा उपसंचालक बेनेडिक्ता तिर्की की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर  शिव बनर्जी के द्वारा ट्राईसाईकिल एवं श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। अपनी माता को मिले लाभ के लिए उनकी बेटी बसंती ने इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन को खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad