रायपुर : अनिला भेंड़िया ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

रायपुर ,22 नवम्बर 2021

 



महिला एवं बाल विकास मंत्री  अनिला भेंड़िया ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर स्थित भगवान शिव के मंदिर में रविवार को पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में जीर्णाेद्धार कार्यों का लोकार्पण किया।

 
 अनिलाभेंड़िया ने बंग समाज के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि बंग समाज के लोग सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। उनके प्रयासों से कालीबाड़ी मंदिर अब भव्य रूप ले रहा है। इसके साथ ही श्रीमती भेंडिया ग्राम घोटिया में गोंडवाना भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad