कवर्धा । जिला पंचायत कबीरधाम में सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक में कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा ने धान खरीदी के पूर्व किसानों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की और आवश्यक सुझाव दिए। 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व भावना बोहरा ने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में जनकारी लेते हुए कमियों को दूर करने के लिए सुझाव दिए।
भावना बोहरा ने बताया कि आज बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और वे सरलता से अपना धान बेच सकें इसको लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की गई है और कमियों को दूर करने के सुझाव साझा किये गए। उन्होंने बताया की विगत वर्ष धान खरीदी को लेकर समितियों की समीक्षा भी की गई जिसमें धान बिक्री के लिए किसानों द्वारा कराए गए पंजीयन की सूचि व उसमें हुई त्रुटियों के जल्द निराकरण करने की बात कही है।
इसके साथ ही पिछले वर्ष कितने किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया और कितने किसानों द्वारा धान बेचा गया, पिछले वर्ष का पंजीकृत रकबा और बेचे गए धान का कुल रकबा, धान खरीदी हेतु किस किस समितियों को कितनी राशि प्राप्त हुई, मजदूरों को बोरा सिलाई की राशि भुगतान, धान शोर्टेज को लेकर किन-किन समितियों पर कार्यवाही की गई और समितिवार प्राप्त लाभांश राशि जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई।
भावना बोहरा ने आगे बताया कि इस वर्ष किसानों को धान बिक्री व उनसे धान की खरीदी में समस्या न हो उसके लिए पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था करने की बात कही। इसके अलावा धान खरीदी केन्द्रों में धान के आवागमन हेतु टेंडर की प्रक्रिया को पूर्ण करने और जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा धान परिवहन में लेट-लतीफी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही है। बैठक में समितिवार चबूतरा की वास्तविक स्थिति व संख्या तथा धान बेचने आए किसानों की भीड़ व जरुरत के अनुरूप पर्याप्त पेयजल एवं प्रसाधन हेतु बाथरूम की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए रुपरेखा तय करने व त्रुटियों को दूर करने हेतु कार्ययोजना बनाई गई। विगत वर्ष की कमियों को दूर करते हुए किसानों को अपने धान समय पर बेचने और उसके भण्डारण व रख-रखाव के लिए पर्याप्त जगह एवं अचानक बारिश की संभावना को लेकर धान की सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
भावना बोहरा ने बताया कि बैठक में सभी धान खरीदी केन्द्रों में कार्य प्रभावित न हो इसके लिए पर्याप्त बिजली व्यवस्था हेतु जनरेटर की उपलब्धता, निर्माणाधीन चबूतरों का खरीदी पूर्व जल्द निर्माण तथा विगत वर्षा धान खरीदी के दौरान किसानों द्वारा ख़रीदे गए बारदानों की जानकारी और उसकी राशि का भुगतान किसानों को करने के संबंध में भी चर्चा की गई और वर्तमान में छः नए समितियों में नियुक्ति को लेकर भी अपने सुझाव दिए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि धान के विक्रय के लिए केंद्र में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नही होनी चाहिए।धान खरीदी केंद्रों में सभी भौतिक व्यवस्थाएं जिसके अंतर्गत मानव संसाधन, बिजली, पानी, चबूतरा, टोकन, तौल मशीन, बारदाने इत्यादि की व्यवस्था अतिशीघ्र पूरी कर ली जाए। जिन किसानों के आवेदन पंजीयन के लिए प्राप्त हो चुके है, यथा शीघ्र उनका पंजीयन पूरा कर लिया जाए। उक्त बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्री रामकृष्ण साहू, श्री रामचरण साहू एवं समिति के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।