समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक राजेश तिवारी पर फर्जी नियुक्ति का आरोप, किसान कल्याण संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा




रायपुर। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक राजेश तिवारी पर किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। गुरुवार को प्रेस क्लब में प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने कहा कि एनजीओ का कार्य अनुभव दिखाकर राजेश तिवारी को उप संचालक समाज कल्याण के पद पर नियुक्ति की गई है इस नियुक्ति पत्र में पर्यवेक्षक अवधी का कोई उल्लेख तक नहीं किया गया है।



उन्होंने आगे कहा कि जिस NGO का अनुभव प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति की गई है वाहन जिनकी नियुक्ति के पश्चात 5 माह के बाद यानी कि 14 अक्टूबर 2004 को बनाई गई हैं जबकि इनकी नियुक्ति 28 मई 2004 को किया गया है।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को भी  शिकायत किया लेकिन अब तक उन पर कोई भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर किसान कल्याण संघ काफी आक्रोशित भी है।



प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह हिंदुस्तान का पहला प्रकरण है जो कि NGO कि अनुभव के आधार पर राजेश तिवारी की नियुक्ति की गई है इसके साथ ही यह पद लोग सेवा आयोग का है जिसमें सचिव समाज कल्याण विभाग नियुक्ति कर्ता बनकर लोकसेवा आयोग से बिना अनुमति के और फर्जी आदेश जारी करके राजेश तिवारी को जो वेतन दिया गया है उस राशि को वसूली करने की भी किसान कल्याण संघ ने शासन से मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad