स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिल्ली में पुरस्कृत होगें नगर पालिका कवर्धा



कवर्धा-स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार के लिए प्रदेश के नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद कवर्धा का भी चयन किया गया है नगर पालिका परिषद कवर्धा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके चलते नगर पालिका परिषद कवर्धा को 20 नवंबर 2021 को दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति महोदय के हाथों पुरस्कार मिलेगा। जिसका प्रतिनिधित्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा करेगें। साथ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे भी साथ रहेगें। हालांकि यह पुरस्कार किस श्रेणी का होगा। यह उसी दिन माननीय राष्ट्रपति की मौजूदगी में दिल्ली के विज्ञान भवन में घोषित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य शहरों की रैंकिंग की घोषणा भी की जाएगी।



छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का आदेश पत्र क्रं./6969 एवं 6971/2021/18 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 11.11.2021 द्वारा जारी सूची अनुसार विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण दिनांक 20 नवंबर 2021 को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, स्टार रेटिंग, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड कार्यक्रम में सम्मिलत होने हेतु दिल्ली प्रवास की अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन भारत के माननीय राष्ट्रपति जी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु राज्य शासन द्वारा नगर पालिका परिषद कवर्धा से नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे को आमंत्रित किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad