कवर्धा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य उत्सव सभी जिलों में मनाया गया। उसी कड़ी में जिला जशपुर के राज्य उत्सव के मंच संचालन हेतु कवर्धा शहर के युवा मोहम्मद सलमान द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस दौरान जशपुर के तमाम जिलेवासी समेत मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, जशपुर विधायक विनय भगत, साथी कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मौजूद रहे।
राज्योत्सव कार्यक्रम में एंकर सलमान ने जशपुर कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ मिलकर बहुत ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति को संचालन किया। छत्तीसगढ राज्य उत्सव में मोहम्मद सलमान द्वारा जिला जशपुर में कबीरधाम जिले का नाम रौशन किया।