छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सामान्य निकाय का खास अधिवेशन रायपुर ग्रैंड इंपीरिया में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भरत सिंह चौहान मंचासीन थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष डी सी लुनिया ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा तथा राघवेंद्र सिंघानिया ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।
आल इण्डिया चेस फेडरेशन की अनुशंसा पर अधिवेशन में निर्वाचन अधिकारी विवेक शुक्ला ने निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जिसमें राघवेंद्र सिंघानिया को छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ का अध्यक्ष और समाज सेविका एवं कबीरधाम जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा को छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला विंग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आल इण्डिया चेस फेडरेशन द्वारा नए देश व प्रदेश में शतरंज के प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं शतरंज के खेल को बढ़ावा देने के लिए यह नियुक्ति की गई है।
भावना बोहरा ने नियुक्ति को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए आल इण्डिया चेस फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ को धन्यवाद ज्ञप्ति करते हुए कहा कि वे अपनी नवीन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वे पूरी तत्परता से पालन करते हुए संघ के विश्वास पर खरा उतरने के लिए सदैव प्रयासरत होकर कार्य करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश में कई प्रतिभावान शतरंज के खिलाड़ी हैं परन्तु उन्हें उचित साधन व मंच प्राप्त नहीं होने के कारण उनकी प्रतिभा छुपी रह जाती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा ऐसे ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच देने व उनके कौशल को आगे लेजाने हेतु संघ निरंतर कार्य करेगा।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जो आपकी एकाग्रता को बढ़ाने व आपकी बुद्धि के बेहतर विकास में सहायक होता है। ऐसे में प्रदेश में शतरंज खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को को बेहतर सुविधाओं के साथ उन्हें अपने खेल कौशल को और निखारने के लिए संघ द्वारा नियमित रूप से कार्य किया जाएगा। संघ का मुख्य उद्देश्य शतरंज के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और 2023 तक शतरंज खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है ।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हमारे कवर्धा एवं बेमेतरा जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई प्रतिभावान शतरंज के खिलाड़ी हैं जिन्हें आवश्यक मार्गदर्शन व पर्याप्तसाधन व मंच नहीं मिलने के कारण व आगे नहीं बढ़ पा रहें हैं । मैं उन सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहती हूँ कि अब उनकी प्रतिभा को हम वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ-साथ प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित करेंगे।
#thefirenews
पूरा वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर देखे