ये फिल्म भी एक क्राइम थ्रिलर होगी। पता चला है कि इस फिल्म का नाम जोसेफ है जिसको हिंदी रीमेक किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर जानकारी मिली है कि इसका निर्देशन एक शानदार डायरेक्टर एम पद्मकुमार करेंगे। ये वही निर्देशक हैं जिन्होने मलयालम फिल्म की भी निर्देशन किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर की बात की जाए तो इसका निर्माण कमल मुकुट करेंगे। सूत्रों की मानें तो “सनी देओल कुछ दमदार कंटेंट वाली फिल्मों के लिए देख रहे हैं और इन्ही फिल्मों से वो अपनी शानदार वापसी करने वाले हैं। जब कमल मुकुट ने जोसेफ के रीमेक में काम करने के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने फिल्म देखी और फिल्म से प्रभावित हुए।” सनी देओल निश्चित तौर पर उन सितारों में से एक हैं जो कि फिल्मों में अपनी अभिनय से जान डाल देते हैँ।