सालों बाद लौट रहे एक्शन किंग सन्नी देओल,इस क्राइम थ्रिलर फिल्म के हिंदी रीमेक में आएंगे नजर..

मुंंबई । सुपर स्टार सुन्नी देओल निश्चित ही काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन जल्दी ही उनके फैंस को की दमदार तोहफे मिलने वाले हैं। लंबे ब्रेक के बाद सनी पाजी वापसी कर रहे हैं और फिर से तगड़ा एक्शन करने के लिए तैयार हैं। इस वक्त उनकी एक फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है जो कि एक रीमेक होने वाली है। पता चला है कि उस फिल्म की शूटिंग सनी देओल ने अभी-अभी खत्म की है। ये फिल्म आर बाल्की की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है। लेकिन इसके अलावा खबर आ रही है कि वो एक malyali film  की रीमेक का हिस्सा भी बनने वाले हैं और ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। 

ये फिल्म भी एक क्राइम थ्रिलर होगी। पता चला है कि इस फिल्म का नाम जोसेफ है जिसको हिंदी रीमेक किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर जानकारी मिली है कि इसका निर्देशन एक शानदार डायरेक्टर एम पद्मकुमार करेंगे। ये वही निर्देशक हैं जिन्होने मलयालम फिल्म की भी निर्देशन किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर की बात की जाए तो इसका निर्माण कमल मुकुट करेंगे। सूत्रों की मानें तो “सनी देओल कुछ दमदार कंटेंट वाली फिल्मों के लिए देख रहे हैं और इन्ही फिल्मों से वो अपनी शानदार वापसी करने वाले हैं। जब कमल मुकुट ने जोसेफ के रीमेक में काम करने के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने फिल्म देखी और फिल्म से प्रभावित हुए।” सनी देओल निश्चित तौर पर उन सितारों में से एक हैं जो कि फिल्मों में अपनी अभिनय से जान डाल देते हैँ।